नई दिल्ली: तृणमूल सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी समेत एनडीए (NDA Against Mimicry) के 109 सदस्य सदन में एक घंटे तक खड़े रहे. बता दें कि संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे.
सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहे तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल उतारी. इस दौरान वहीं मौजूद अन्य सांसद हंसते दिखे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस हरकत का वीडियो बना रहे थे. इस मामले में अब काफी विवाद (NDA Against Mimicry) हो गया है. इसे लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि यह उनकी जाति और उपराष्ट्रपति के पद का अपमान था और वे यह सहन नहीं कर सकते हैं.
पिछले 3 दिनों के भीतर ही संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के कुल 143 सासंदों के निलंबित कर दिया गया है, जिसमें से 96 सांसद लोकसभा से और 46 सांसद राज्यसभा से सस्पेंड हुए हैं. जानकारी हो कि कल यानी 19 दिसंबर तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. वहीं, आज लोकसभा से 2 और सांसदों- सी थॉमस और ए एम आरिफ को निलंबित कर दिया गया.
इसी के विरोध में विपक्षी दल के सांसद सदन में विरोध कर रहे थे, जब यह नकल उतारने वाली घटना हुई. बता दें कि कल्याण बनर्जी भी विपक्ष के उन 143 सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब की मांग करने पर सस्पेंड कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Mimicry Controversy Update: मिमिक्री विवाद ने पकड़ा तूल, अधीर रंजन ने दी सफाई
जेपी नड्डा ने कहा हम मध्य प्रदेश में पांचवीं बार चुने गए। हमने उत्तर प्रदेश…
भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में भेजी गई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज…
जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से छह लोगों की…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 'सलाहकार' महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त…
चीन के साथ व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के…