Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ND Tiwari Death: यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन, शोक संदेशों का तांता

ND Tiwari Death: यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन, शोक संदेशों का तांता

ND Tiwari Death: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में एनडी तिवारी ने अंतिम सांस ली है. उनकी अचानक मृत्यु से देशभर में शोक का माहौल है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एनडी तिवारी की मौत पर दुख जताया है.

Advertisement
ND Tiwari
  • October 18, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ND Tiwari Death: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. एनडी तिवारी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी अचानक मृत्यु से पूरी राजनीतिक हलको में शौक का माहौल है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी ने तीन बार यूपी के सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पहली बार बतौर यूपी सीएम 1976-77 तक कांग्रेस सरकार की सत्ता संभाली. जिसके बाद 1984-85 और 1988-89 के दौरान भी उनका कार्यकाल रहा. साल 2000 में जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विभाजन हुआ तो 2002 में एनडी तिवारी ने इतिहास रचते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला. इसके साथ ही वे साल 2007 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे.

बता दें कि नारायण दत्त तिवारी का राजनीतिक सफर विवादों में भी खूब रहा था. दरअसल साल 2009 में एनडी तिवारी एक सेक्स स्कैंडल में फंस गए थे. जब एक तेलगु चैनल ने तीन महिलाओं के साथ उनकी तस्वीर जारी की थी. उस दौरान विवादों के चलते एनडी तिवारी को अपने राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं साल 2017 में भी एनडी तिवारी  खूब चर्चा में रहे जब खबर आई की उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. हालांकि भाजपा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि एनडी तिवारी नहीं बल्कि उनके बेटे पार्टी में  शामिल हुए थे. 

 

एनडी तिवारी की सेहत जानने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Tags

Advertisement