नई दिल्ली. NCW Issues Notice To Congress President Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर बयान देना महंगा पड़ता दिख रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग (nwc) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कारण नोटिस भेजा है. बुधवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री डर गए हैं और अपने बचाव के लिए उन्होंने महिला मंत्री को सामने कर दिया. राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
महिला आयोग ने राहुल गांधी के इस बयान को पुरुषवादी मानसिकता करार देते हुए उन्हें खिलाफ नोटिस जारी किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, राहुल गांधी महिला को कमजोर मानते हैं? यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लैंगिक असमानता से भरा तथा महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था. उन्होंने जो बयान दिया वह निंदनीय, महिला के लिए अपमानजनक है. हमने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है कि बयान के पीछे उनकी क्या मंशा थी?
राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया ,क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे. राहुल गांधी ने कहा था कि ’56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमन जी से कहा मेरी रक्षा करें. मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं. ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकी. मैंने तो सीधा सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दें सकीं’
Rajya Sabha Quota Bill: लोकसभा से पास 10% सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा से जस का तस पारित
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…