Sharad Pawar On Mahagatbandhan: शरद पवार का ऐलान, नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन का कोई चेहरा नहीं होगा, राज्य स्तर पर होगा एलायंस

Sharad Pawar On Mahagatbandhan: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी महागठबंधन की बजाए राज्यों में गठबंधन करेगी. पवार ने बताया कि महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों के लिए 40 सीटों पर कांग्रेस से बातचीत हो चुकी है.

Advertisement
Sharad Pawar On Mahagatbandhan: शरद पवार का ऐलान, नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन का कोई चेहरा नहीं होगा, राज्य स्तर पर होगा एलायंस

Aanchal Pandey

  • December 25, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी विपक्षी दलों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बड़ा झटका दिया है. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि देश स्तर पर बन रहे विपक्षी महागठबंधन की बजाए उनकी पार्टी राज्य स्तर पर गठबंधन करेगी. पवार ने कहा कि महागठबंधन के लिए कोई भी चेहरा आगे नहीं करेंगे. उनकी पाट्री महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 40 सीटों के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच समझौता हो चुका है. अगले एक सप्ताह में बाकी बची 8 सीटों पर भी फैसला ले लिया जाएगा.

अपने संबोधन में शरद पवार ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर भी तीखे तंज कसे. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण लोगों को गुमराह करने की कोशिश है. केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सत्ता होने के बाद भी आरक्षण के मसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को धोखा दिया है. फडणवीस कैबिनेट का मराठा आरक्षण कानून कोर्ट में नहीं टिकेगा.

https://www.dailymotion.com/video/x6zg11i

हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार को शरद पवार ने शिवसेना के लिए फायदेजनक बताया. पवार का मानना है कि राज्सथान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की हार से एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दलों को फायदा होगा. अब शिवसेना को राज्य में ज्यादा सीटें मिलेगी. हार के बाद भाजपा नेतृत्व क्षेत्रीय दलों के प्रति नरम रुख अपनायेगी.लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर शरद पवार ने कहा पार्टी राज्य (महाराष्ट्र) में किसान, कामगार एवं अन्य संगठनों को एक साथ लेकर चुनाव लड़ेगी.

Prakash Javadekar On Ram Mandir Issue: नरेद्र मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मुद्दे पर रोजाना सुनवाई समय की मांग 

Vasundhara Raje Hug Jyotiraditya Scindia: अशोक गहलोत के CM शपथ ग्रहण समारोह में वसुधंरा राजे ने दिखाई दरियादिली, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगाया गले तो सचिन पायलट से मिलाया हाथ 

Tags

Advertisement