मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. वहीं चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली एनसीपी बता दिया है. यह लड़ाई चुनाव आयोग के पास लंबे समय से चल रही थी, वहीं शरद पवार की ओर से अपनी दलीलें भी रखी गई थीं, लेकिन अब वहां से अजित गुट को बड़ी जीत दर्ज हुई है. इस मामले में जोर देकर कहा गया कि असल एनसीपी तो अजित गुट ही है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही अजित गुट ने बगावत करते हुए एनसीपी में दो गुट कर दी थी. इसमें उन्होंने कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार का समर्थन किया था. इसी वजह से अजित डिप्टी सीएम भी बन गए थे और तब अजित ने दावा किया था कि असल एनसीपी भी वहीं है, इसका अर्थ यह था कि उनके पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं शरद पवार ने भी अपने दावे किए थे और उन्होंने अजित को ही बाहर निकालने का काम कर दिया था, लेकिन अब चुनाव आयोग ने सारे समीकरण बदलकर जमीन पर ला दिए हैं. वहीं अजित गुट को बड़ी वाली राहत दी है और उन्हें ही असली एनसीपी बता दिया गया है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शरद पवार गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने का वक्त दिया है. साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर एक बार दावा करने का विकल्प दिया गया है और बुधवार दोपहर तक 3 प्राथमिकताएं देने के लिए कहा है।
Jharkhand: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें सीएम पद की शपथ, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम बने मंत्री
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…