Advertisement

NCP: शरद पवार से छिनी पार्टी, चुनाव चिन्ह भी हाथ से गया

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. वहीं चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली एनसीपी बता दिया है. यह लड़ाई चुनाव आयोग के पास लंबे समय से चल रही थी, वहीं शरद पवार की ओर से अपनी दलीलें भी रखी गई थीं, लेकिन अब वहां से अजित गुट को बड़ी जीत […]

Advertisement
NCP: शरद पवार से छिनी पार्टी, चुनाव चिन्ह भी हाथ से गया
  • February 6, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. वहीं चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली एनसीपी बता दिया है. यह लड़ाई चुनाव आयोग के पास लंबे समय से चल रही थी, वहीं शरद पवार की ओर से अपनी दलीलें भी रखी गई थीं, लेकिन अब वहां से अजित गुट को बड़ी जीत दर्ज हुई है. इस मामले में जोर देकर कहा गया कि असल एनसीपी तो अजित गुट ही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही अजित गुट ने बगावत करते हुए एनसीपी में दो गुट कर दी थी. इसमें उन्होंने कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार का समर्थन किया था. इसी वजह से अजित डिप्टी सीएम भी बन गए थे और तब अजित ने दावा किया था कि असल एनसीपी भी वहीं है, इसका अर्थ यह था कि उनके पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं शरद पवार ने भी अपने दावे किए थे और उन्होंने अजित को ही बाहर निकालने का काम कर दिया था, लेकिन अब चुनाव आयोग ने सारे समीकरण बदलकर जमीन पर ला दिए हैं. वहीं अजित गुट को बड़ी वाली राहत दी है और उन्हें ही असली एनसीपी बता दिया गया है।

शरद पवार को तीन दिन का मिला समय

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शरद पवार गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने का वक्त दिया है. साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर एक बार दावा करने का विकल्प दिया गया है और बुधवार दोपहर तक 3 प्राथमिकताएं देने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें सीएम पद की शपथ, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम बने मंत्री

Advertisement