मुंबई : बेंगलुरु में आज से विपक्ष की बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शामिल नहीं हो रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले पार्टी का नेतृत्व करेगीं. एनसीपी में 2 गुट होने के बाद शरद पवार कुछ कमजोर नजर आ रहे हैं. उनके भतीजे ने शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है. पटना में हुई विपक्ष की बैठक में शरद पवार शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि पिछले महीने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक संपन्न हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का कोई ख़ास नतीजा नहीं निकला था. नीति तैयार करने के मामले में ये महाबैठक बेनतीजा रही थी. इस दौरान किसी भी तरह सभी दलों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी. इस लिहाज से आज और कल बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक काफी अहम होने वाली है.
विपक्षी दलों की इस दो दिवसीय बैठक पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली और दूसरी बैठक के बीच महाराष्ट्र की सियासत काफी बदल चुकी है. शरद पवार का खेमा कमजोर पड़ चुका है जहां उनके खेमे के अधिकांश विधायकों ने भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी है. अजित पवार ने शिंदे गुट के साथ हाथ मिला लिया है. इस पारिवारिक टूट के साथ शरद पवार की पार्टी बचाने की जद्दोजहद के बीच आज बेंगलुरु में महाबैठक का आयोजन किया गया है. हालांकि खबर है कि शरद पवार डिनर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. TMC चीफ ममता बनर्जी की बात करें तो वह पहले ही डिनर कार्यक्रम से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि 18 जुलाई को होने वाली बातचीत में सीएम ममता बनर्जी शामिल होंगी.
मूसेवाला हत्याकांड में पाकिस्तान से हुई हथियारों की सप्लाई, NIA ने किया खुलासा
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…