Advertisement

विपक्षी महाबैठक में शामिल होंगे NCP प्रमुख शरद पवार, कल जाएंगे बेंगलुरु

मुंबई/बेंगलुरु। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होंगे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस […]

Advertisement
विपक्षी महाबैठक में शामिल होंगे NCP प्रमुख शरद पवार, कल जाएंगे बेंगलुरु
  • July 17, 2023 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई/बेंगलुरु। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होंगे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद जारी सियासी घमासान को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि शायद शरद पवार बेंगलुरु की बैठक में शामिल ना हो. हालांकि, आज महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.

शरद पवार से फिर मिले अजित गुट के नेता

इससे पहले आज एनसीपी (अजित पवार) के नेता एक बार फिर से शरद पवार से मुलाकात करने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. अजित गुट के विधायकों के शरद पवार से मिलने पर जयंत पाटिल ने कहा कि उन सभी लोगों ने बहुत लंबे वक्त तक पवार साहब के नेतृत्व में काम किया, इसलिए आज उनसे मिलने आए थे. यह कोई बड़ी बात नहीं है. यह बिल्कुल सामान्य बात है.

NCP एकजुट रखने की अपील की- प्रफुल्ल

बता दें कि आज अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल फिर से शरद पवार से मुलाकात करने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. इससे पहले रविवार को अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ चाचा शरद पवार से मुलाकात की थी. बीते 24 घंटों में यह उनकी दूसरी मुलाकात है. शरद पवार से मुलाकात को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने एक बार फिर से उनसे पार्टी को एकजुट बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से सुना, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. हम नहीं जानते है कि आखिर उनके दिमाग में चल क्या रहा है.

बेंगलुरु बैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका, बंगाल में TMC से गठबंधन नहीं करेगा लेफ्ट

Advertisement