नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एक साल का समय ही रह गया है। बता दें , सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी से इन चुनावों की तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसे लेकर लगातार सर्वे भी हो रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक , हाल ही में महाराष्ट्र को लेकर भी सर्वे किया […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एक साल का समय ही रह गया है। बता दें , सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी से इन चुनावों की तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसे लेकर लगातार सर्वे भी हो रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक , हाल ही में महाराष्ट्र को लेकर भी सर्वे किया गया था। इसी सर्वे पर एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने बताया है कि इस बार NDA को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि देश भर में बीजेपी के खिलाफ काफी ज़्यादा माहौल बना हुआ है।
दरअसल, इंडिया टुडे-सी-वोटर के इस सर्वे के अनुसार अगर इस समय लोकसभा चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र में यूपीए (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) को 34 सीटें मिल जाएगी। यानी कुल वोटिंग का 48 फीसदी शेयर यूपीए के खाते में जा सकती है। इस सर्वे का मतलब साफ है कि अगर अभी चुनाव हुए तो उद्धव ठाकरे और एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस कमाल कर देगी। तो वहीं यह सर्वे एनडीए (बीजेपी और शिंदे गुट) के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
इस सर्वे में यह भी दावा किया गया था कि देश में हर जगह इस समय बीजेपी विरोधी माहौल बाना हुआ है। इसी को लेकर शरद पवार का कहना है कि यह सर्वे सच्ची तस्वीर बताता है। उन्होंने आगे कहा कि वह पूरी तरह इस सर्वे पर भरोसा नहीं करेंगे लेकिन इस सर्वे ने एक नई दिशा जरूर दिखाई है। पवार ने बताया कि एनसीपी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है ताकि बीजेपी का मुकाबला कर पाए। NCP की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस थी लेकिन दोनों पार्टियों इससे अब पार पा लिया है।
महाराष्ट्र की सियासत में पिछले साल काफी उथल-पुथल के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें , कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन की सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। लेकिन , जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था। इसके बाद ही वह मुख्यमंत्री बने और देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बन गए थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार