एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने 77वें जन्मदिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लगाए आरोप को लेकर जमकर हमला बोला. वहीं शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी के लिए गुजरात कश्मीर से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है.
नागपुरः राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (एनसीपी) प्रमुख व वरिष्ठ नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लगाए आरोप को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है उन्हें शर्म आनी चाहिए. पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को तबाह कर दिया है. नागपुर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान से सांठगांठ का आरोप लज्जास्पद है. उनकी निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. बता दें कि पीएम मोदी में गुजरात में अपनी एक रैली में कहा था कि मणिशंकर अय्यर के उनके खिलाफ ‘नीच’ टिप्पणी करने से पहले कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी. जिस पर मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह बौखला गए हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री को इस तरह के आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए. आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए, लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का एंगल ला रहे हैं.’
बता दें लगभग 50 साल के राजनीतिक जीवन में करीब 32 साल बाद शरद पवार ने किसी मोर्चे का नेतृत्व किया और अपने 77वें जन्मदिन पर सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. वहीं भाजपा के सहयोगी दल ने शिवसेना ने कहा कि एक प्रधानमंत्री से कार्रवाई की उम्मीद की जाती है, आरोप लगाने की नहीं. मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा गुजरात कश्मीर से भी महत्वपूर्ण हो गया है.
यह भी पढ़ें- Narendra Modi Photos: BJP के कद्दावर नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो प्रोफाइल
गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने कहा- हटेगा कुशासन का अंधेरा, गुजरात में नया सवेरा