NCERT Talent Search Examination 2020: 10वीं स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, एग्जाम पास करने पर पीएचडी तक मिलेगी छात्रवृत्ति

NCERT Talent Search Examination 2020: हर वर्ष की तरह एनसीईआरटी इस साल भी टेलेंट सर्च एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अगल राज्यों के लिए अलग-अलग है. इस परीक्षा को पास करने वाले 10वीं स्टूडेंट्स को पीएचडी तक स्कॉलरशिप दी जाएगी. हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को दो एग्जाम देने पड़ेंगे.

Advertisement
NCERT Talent Search Examination 2020: 10वीं स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, एग्जाम पास करने पर पीएचडी तक मिलेगी छात्रवृत्ति

Aanchal Pandey

  • October 12, 2019 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. अगर आप भी 10वीं पास हैं और सोच रहे हैं कि आगे कि पढ़ाई के लिए आपको स्कॉलरशिप मिले और उसकी स्कॉलरशिप से आप पढ़ाई करें तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल एनसीईआरीटी नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन कर रही है. अगर ये परीक्षा पास कर लेते हैं तो सरकार आपको पीएचडी तक स्कॉलरशिप मिलेगी. एनसीईआरीटी टेलेंट सर्च के लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो 10वीं 2020 बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. उनका बोर्ड चाहे जो हो.

एनसीईआरीटी की तरफ से इस परीक्षा के लिए दो एग्जाम आयोजित किये जाएंगे. पहले एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे एग्जाम में उपस्थित होना होगा. एनसीईआरीटी की तरफ से 11वीं और 12वीं के लिए ये स्कॉलरशिप 12,50 रुपये प्रति महीने दी जाएगी, जबकि ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन में स्कॉरशिप की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी जाएगी. वहीं अगर कोई स्टूडेंट्स पीएचडी करता है तो विभाग द्वारा उसे यूजीसी के नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप दी जाएगी.

एनसीईआरीटी स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन-

  1. एनसीईआरीटी स्कॉलरिशप आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की तरफ से जारी नोटिस पढ़ें.
  2. राज्य के संबंधित अधिकारी से संपर्क करें.
  3. आवेदन पत्र मांगकर भरें.
  4. आवेदन पत्र में प्रिंसिपल का हस्ताक्षर कराएं.
  5. एनसीईआरीटी फॉर्म के साथ फीस भुगतना की स्लिक के साथ संपर्क अधिकारी को जमा करें.

Also read: ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम में 14 साल से कम आयु के स्टूडेंट्स नहीं हो पाएंगे शामिल, जल्द लागू होगा नियम

एनसीईआरीटी टेलेंट सर्च आवेदन की मुख्य तिथियां-

  1. एनसीईआरीटी टेलेंट सर्च स्कॉलरशिप फॉर्म मिजोरम, मेघायल, नागालैंड और अंडमान निकोबार समूहों के लिए आवेदन की तिथि 2 नवंबर 2019 है.
  2. पश्चिम बंगाल राज्य के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
  3. बाकि अन्य राज्यों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर है.
  4. दूसरे चरण एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई के बाद भरे जाएंगे.

NIMHANS Admit Card 2019 Download: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस, NIMHANS एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

SSC CGL Exam New Updates: एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट पदों की परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा घटी, पाएं पूरी जानकारी

Jharkhand JECCE Recruitment 2018: झारखंड जेईसीसीई आबकारी कांस्टेबल पोस्ट पर 518 भर्तियां जारी, @jssc.nic.in

Tags

Advertisement