नई दिल्लीः भारत में छात्रों का एक बड़ा हिस्सा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें मोटी फीस चुकानी पड़ती है। मगर अब भारत के भविष्य को साकार करने वाले छात्रों की मदद करने के लिए NCERT भी उनके सफर का साथी बन गया है।
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम (SATHEE) योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए छात्र IIT-JEE, NEET और SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कर सकेंगे। इस पोर्टल पर पंजीकरण कर छात्र बिना किसी शुल्क के देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसरों, विषय विशेषज्ञों और छात्रों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
‘साथी’ पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षण सामग्री, वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करता है। इसका उद्देश्य महंगे कोचिंग सेंटरों पर निर्भरता को कम करना और सभी प्रकार के छात्रों के लिए संसाधनों तक पहुँच प्रदान करना है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने के सरकार के बड़े प्रयासों का हिस्सा है। बड़ी संख्या में छात्र इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठा रहे हैं।
एनसीईआरटी ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ‘साथी’ की पहल शुरू की है। यह सुविधा हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मराठी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। एनसीईआरटी ट्यूटोरियल्स की इस सुविधा का लाभ रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर बाकी सभी दिन उठाया जा सकेगा। पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्रों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः- ट्रूडो की तरह कनाडा की विदेश मंत्री का भी घूमा दिमाग, बोलीं कनाडाई नागरिकों को धमका रहे भारतीय राजनयिक
एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…