NBCC on Amrapali Flats: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के अटके हुए फ्लैट्स का काम एनबीसीसी को सौंप दिया है. बता दें कि बहुत समय से ये काम अटका हुआ था जिसकी जिम्मेदारी अब एनबीसीसी को सौंपी गई है. साथ ही एनबीसीसी ने आम्रपाली के सभी अटके हुए फ्लैट्स का जायजा लेकर इन्हें पूरा करने की मंजूरी दे दी है. इससे आम्रपाली में घर खरीदने वालों को बड़ा फायदा होगा.
नई दिल्ली. आम्रपाली के फ्लैट्स खरीदने वालों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा था कि सरकारी कंपनी नैशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन आम्रपाली के लगभग एक दशक से अटके फ्लैट्स का काम पूरा करेगी. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को करेगा. इसके लिए एनबीसीसी ने कहा है कि वो 8 फरवरी से काम शुरू कर देंगे. वहीं इस बारे में एनबीसीसी ने दावा किया है कि इन फ्लैट्स का काम तेजी से निपटाया जाएगा और एक साल में ही 2,643 फ्लैट्स बनाकर आवंटित कर दिए जाएंगे. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद एनबीसीसी अधिकारियों ने होम बायर्स के कानूनी प्रतिनिधि एमएल लाहोटी के साथ एक मीटिंग की. साथ ही इस मीटिंग में निर्माणाधीन फ्लैट्स के काम का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया.
Supreme Court gives go ahead to the govt-owned National Buildings Construction Corporation (NBCC) to start process of completing the two stalled Amrapali housing projects. Court posted the matter for hearing for Feb 11. pic.twitter.com/Ey83fb0CZQ
— ANI (@ANI) January 25, 2019