पटना। बिहार पुलिस को इस समय एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने शनिवार को 10 लाख के ईनामी माओवादी कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके एक अन्य साथी को गिरफ्त में ले लिया है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा प्राप्त हुआ है।
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, 10 रुपए का ईनामी माओवादी अभिजीत उर्फ बनवारी अपने साथी कुंदन के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उन्होने मीडिया को बताया कि, गिरफ्त में आए माओवादियों के पास से एक एके-56 राइफल, 97 कारतूस एवं अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उनसे अन्य साथियों एवं पूरे नेटवर्क की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि, जल्द ही अन्य कामांडरों को भी अरेस्ट किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरप्रीत कौन ने गया मे संवाददाताओं से कहा है कि, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनो माओवादियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। दोनों माओवादियों को नंदई धाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। हम आपको बता दें कि, अभिजीत उर्फ बनवारी के ऊपर झारखंड सरकार ने 10 लाख का ईनाम घोषित किया था। जबकि बिहार सरकार के द्वारा इस माओवादी पर 50,000 रुपए का इनाम रखा गया था। करीब 61 से ज्यादा मामलों को लेकर बिहार एवं झारखण्ड पुलिस को इन दोनों आतंकियों की तलाश थी।
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…