मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नवाब मालिक ( Nawab malik vs Devendra fadnavis ) के बीच का विवाद बढ़ते ही जा रहा है. इस मामले में अब देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने नवाब मालिक को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता नवाब मालिक के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में अब देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने नवाब मालिक को कानूनी नोटिस भेजा है, ट्विटर पर इसकी जानकारी देते अमृता ने लिखा, ‘नवाब मलिक ने कई भ्रमित करने वाले, आपत्तिजनक और गंदे ट्वीट किए, जिसमें कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं. यहां मानहानि का नोटिस है, जिसमें आईपीसी के कुछ प्रावधानों के तहत आपराधिक जांच शामिल है. या तो वे 48 घंटों में इन ट्वीट्स को बिना शर्त डिलीट करें या फिर एक्शन के लिए तैयार रहें.’
इससे पहले भी अमृता ने ट्वीट कर नवाब मालिक पर हमला किया था, उन्होंने लिखा था, ‘बिगड़े नवाब ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई, लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमें सुनाई, लक्ष्य इनका एक ही है,मेरे भई, बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!’
एनसीपी नेता नवाब मालिक ने बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोट के मामले को दबाने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि जब फडणवीस सत्ता में थे तब उन्होंने कई भ्रष्ट लोगों को कैबिनेट में जगह दी थी. नवाब मालिक के इन आरोपों के बाद से ही उनके और देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार जारी है.
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…