नई दिल्ली. Nawab Malik releases ‘Nikahnama of Sameer Wankhede- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। उन्होंने वानखेड़े की दो शादियों पर निशाना साधते हुए धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान सौंपने के बाद बाबासाहेब अंबेडकर ने एक वाक्य कहा था कि जाति व्यवस्था से पीड़ित होने के बाद भी मैं जाति व्यवस्था में पैदा हुआ हूं। मैं हूं, लेकिन हिंदू धर्म में नहीं मरूंगा। इसके बाद लोगों को लगा कि बाबासाहेब धर्म परिवर्तन करने जा रहे हैं। 30 जनवरी 1950 को एक प्रस्तुतिकरण आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि केवल वे दलित जो हिंदू होंगे उन्हें अनुसूचित जाति का पूरा लाभ मिलेगा। उसके बाद कई संशोधन किए गए।
अगर ईसाई और मुसलमान धर्मांतरण करते हैं, तो जाति समाप्त हो जाती है।
मलिक ने बिना नाम लिए कहा कि कबीर पंथियों ने आंदोलन किया तो उन्हें छूट दी गई, सिख भाइयों ने आंदोलन किया, उन्हें छूट मिली। उसके बाद 1991 में वीपी सिंह के आने के बाद अपनी जाति हिंदू महार लिखने वाले नव-बौद्धों को भी इसमें छूट मिली। लेकिन आज भी देश में ईसाई और मुस्लिम धर्म परिवर्तन करते हैं, उनकी जाति समाप्त हो जाती है, यह देश के कानून में एक प्रावधान है।
इससे पहले सोमवार को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र ट्वीट कर कहा था कि फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू होता है. उसका नाम जन्म प्रमाण पत्र में समीर वानखेड़े दाऊद के रूप में लिखा है। इसके जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा था कि ट्विटर जैसी सार्वजनिक जगह पर मुझसे और परिवार से जुड़ी बातें शेयर कर मेरी निजता में खलल डाला जा रहा है, जो खतरनाक बात है.
दरअसल समीर वानखेड़े ने कहा कि उनके पिता ज्ञानदेव केचुरुजी वानखेड़े हिंदू हैं। वह 2007 में राज्य आबकारी विभाग से वरिष्ठ निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। हिंदू पिता ने मुस्लिम जाहेदा से शादी की। समीर के अनुसार, मैं एक धर्मनिरपेक्ष, द्विधार्मिक और समग्र परिवार से ताल्लुक रखता हूं। समीर वानखेड़े ने कहा कि मैंने डॉ शबाना कुरैशी से साल 2006 में शादी की थी। बाद में हम दोनों का तलाक हो गया। साल 2017 में उन्होंने मराठी फिल्म एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी की। उसके दो बच्चे भी हैं।
समीर वानखेड़े का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। साल 2008 में वे आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर बने। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, उन्हें उस मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी लाया गया था, हालांकि समीर वानखेड़े ने पिछले सप्ताह मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने वर्ष 2019 में ही एनसीबी केंद्र में आवेदन किया था। . शासन को भेजा गया था। वह इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट की DII, IB, NIA और इंटेलिजेंस यूनिट में भी काम कर चुके हैं।
अगर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक उन पर हमला कर रहे हैं तो इसकी वजह भी है. समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के दामाद समीर को दो अन्य आरोपियों के साथ 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था। समीर करीब 8 महीने तक जेल में रहा। फिर उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट ने जब जमानत आदेश जारी किया तो नवाब मलिक से प्रेस वार्ता कर मीडिया से कहा कि उनके दामाद को झूठे केस में फंसाया गया है. एनसीबी द्वारा जब्त सामग्री को 200 किलो गांजा के रूप में रिपोर्ट करने के बाद, सीए की रिपोर्ट से पता चला कि जो वस्तु मिली थी वह हर्बल तंबाकू थी। मलिक ने तब समीर वानखेड़े से सवाल किया कि इतनी बड़ी एजेंसी एनसीबी तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पा रही है.
इसके बाद जब आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया तो नवाब मलिक ने कहा कि यह मामला भी झूठा है। उन्होंने कहा कि जब किसी एजेंसी द्वारा रेव पार्टी के लिए छापा मारा जाता है तो परंपरा यह है कि छापेमारी के दौरान जांच दल रेव पार्टी में शामिल हुए लोगों का रक्त और मूत्र परीक्षण करता है. अगर यह खुलासा होता है कि किसी ने ड्रग्स का सेवन किया है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है, लेकिन समीर वानखेड़े ऐसा नहीं करते हैं. इसके बाद नवाब मलिक ने धमकी दी कि एक साल के भीतर समीर वानखेड़े जेल में होंगे, उनकी नौकरी भी चली जाएगी।
रविवार को जब एनसीबी की पंच प्रभाकर प्रकोष्ठ का हलफनामा सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने दूसरे पंच किरण गोसावी को यह कहते हुए सुना है कि 25 करोड़ रुपये के सौदे में समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने हैं, तब समीर वानखेड़े को इस पर शक हुआ। मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को एक पत्र लिखा कि नवाब मलिक उन्हें किसी मामले में फंसा सकते हैं और कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। संयोग से रविवार को ही नवाब मलिक ने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और पंच प्रभाकर सेल द्वारा किए गए खुलासे के बाद इस मामले में एसआईटी गठित करने की मांग करेंगे। सोमवार को उन्होंने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया और लिखा- यहीं से शुरू होता है- फर्जी।
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…