नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज 24 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. हिन्दू धर्म के अनुसार, आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज के दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. बताया जाता है कि इस दिवस 10 भुजाओं वाली मां चंद्रघंटा अपने हाथों में चक्र, गदा, धनुष, तलवार, त्रिशूल, कमल, माला, कमंडल आदि धारण करती हैं. साथ ही मां चंद्रघंटा सिंह पर सवार होती हैं. वहीं उनके माथे पर घंटे के आकार का चंद्रमा होता है, इस कारण इनका नाम मां चंद्रघंटा है. आइए जानते है आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की विधि, मंत्र, मुहूर्त और महत्व.
पंचांग के मुताबिक, चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि की शुरुआत 23 मार्च गुरुवार को शाम 06:20 से हो चुकी है और यह शुभ तिथि आज शुक्रवार 24 मार्च को शाम 04 बजकर 59 मिनट तक ही है. साथ ही आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:21 दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक है.
पंचांग के अनुसार, मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से दांपत्य जीवन खुशहाल हो जाता है. वहीं आपका वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर होती हैं. जिन भी लोगों के विवाह में किसी भी वजह से देरी हो रही हो, उसे मां चंद्रघंटा की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे जल्द विवाह का योग बनने की संभावना होती है. साथ ही मां चंद्रघंटा की दया से पाप मिट जाते हैं और आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ता है. वहीं शत्रुओं पर भी विजय हासिल होती है.
आज इस शुभ अवसर पर सुबह स्नान के बाद मां चंद्रघंटा की पूजा विधिपूर्वक करें. सबसे पहले मां चंद्रघंटा को अक्षत्, सिंदूर, कुमकुम, फूल, माला, धूप, दीप, नैवेद्य, फल आदि चढ़ाए. वहीं इस बीच पूजा मंत्र का उच्चारण भी करें. साथ ही उन्हें दूध से बनाई गई मिठाई का भोग लगाएं या फिर खीर भी चढ़ा सकते हैं. वहीं माना जाता है कि इस पूजा को करने से शुक्र ग्रह का दोष दूर हो जाता है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…