Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा विधि व मुहूर्त

Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा विधि व मुहूर्त

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज 24 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. हिन्दू धर्म के अनुसार, आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज के दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. बताया जाता है कि इस दिवस 10 भुजाओं वाली […]

Advertisement
Chaitra Navratri 2023
  • March 24, 2023 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज 24 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. हिन्दू धर्म के अनुसार, आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज के दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. बताया जाता है कि इस दिवस 10 भुजाओं वाली मां चंद्रघंटा अपने हाथों में चक्र, गदा, धनुष, तलवार, त्रिशूल, कमल, माला, कमंडल आदि धारण करती हैं. साथ ही मां चंद्रघंटा सिंह पर सवार होती हैं. वहीं उनके माथे पर घंटे के आकार का चंद्रमा होता है, इस कारण इनका नाम मां चंद्रघंटा है. आइए जानते है आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की विधि, मंत्र, मुहूर्त और महत्व.

क्या है पूजा मुहूर्त?

पंचांग के मुताबिक, चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि की शुरुआत 23 मार्च गुरुवार को शाम 06:20 से हो चुकी है और यह शुभ तिथि आज शुक्रवार 24 मार्च को शाम 04 बजकर 59 मिनट तक ही है. साथ ही आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:21 दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक है.

इस दिन की पूजा का महत्व

पंचांग के अनुसार, मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से दांपत्य जीवन खुशहाल हो जाता है. वहीं आपका वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर होती हैं. जिन भी लोगों के विवाह में किसी भी वजह से देरी हो रही हो, उसे मां चंद्रघंटा की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे जल्द विवाह का योग बनने की संभावना होती है. साथ ही मां चंद्रघंटा की दया से पाप मिट जाते हैं और आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ता है. वहीं शत्रुओं पर भी विजय हासिल होती है.

जानिए पूजा की विधि

आज इस शुभ अवसर पर सुबह स्नान के बाद मां चंद्रघंटा की पूजा विधिपूर्वक करें. सबसे पहले मां चंद्रघंटा को अक्षत्, सिंदूर, कुमकुम, फूल, माला, धूप, दीप, नैवेद्य, फल आदि चढ़ाए. वहीं इस बीच पूजा मंत्र का उच्चारण भी करें. साथ ही उन्हें दूध से बनाई गई मिठाई का भोग लगाएं या फिर खीर भी चढ़ा सकते हैं. वहीं माना जाता है कि इस पूजा को करने से शुक्र ग्रह का दोष दूर हो जाता है.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement