Navratri 2018: नवरात्र में यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगी भारतीय रेलवे, ट्रेन में मिलेगा फलहार

भारतीय रेलवे ने नवरात्र के इस खास अवसर पर अपने यात्रियों को बेहद खास तोहफा दिया है. दरअसल आईआरसीटीसी के मुताबिक, 10 से 18 अक्टूबर के बीच व्रत रखने वाले लोगों के लिए रेलवे व्रत का खास खाना पेश करेगा. यह खाना साबूदाना सेंधा नमक और कुट्टू के आटे से बनकर तैयार होगा. हालांकि यात्रा से दो घंटे पहले इसकी बुकिंग ई-मेन्यु के जरिए की जाएगी.

Advertisement
Navratri 2018: नवरात्र में यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगी भारतीय रेलवे, ट्रेन में मिलेगा फलहार

Aanchal Pandey

  • October 10, 2018 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नवरात्र के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा देते हुए एक खास सुविधा की शुरूआत की है. जिसके तहत 10 से 18 अक्टूबर तक ट्रेन में व्रत रखने वाले यात्रियों को व्रत का खाना परोसा जाएगा. नवरात्रों के दौरान ऑफर किए जाने वाले ये सभी पकवान खास व्रत के लिए साबूदाना सेंधा नमक और कुट्टू के आटे से तैयार किए जाएंगे. बता दें कि भारतीय रेलवे की इस पहल से इन दिनों व्रत रखकर सफर करने वाले लोगों को राहत पहुंचेगी.

गौरतलब है कि नवरात्र स्पेशल खाना आईआरसीटीसी ई-मेन्यु के जरिए पेश किया जा रहा है. हालांकि व्रत के लिए खास तैयार ये पकवान भारतीय रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिनमें महाराष्ट्र के नागपुर, नासिक और दौंड, हरियाणा के अंबाला, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के इटारसी, उत्तर प्रदेश के झांसी, मथुरा और लखनऊ, दिल्ली का निजामुद्दीन स्टेशन का नाम शामिल है.

बता दें कि फ्रूट चाट, नवरात्री थाली, साबुदाना खिचड़ी, लस्सी जैसी चीजों के लिए आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट और फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए प्री ऑर्डर देना होगा. लेकिन यह याद रहे कि आपको यह ऑर्डर अपनी यात्रा से दो घंटे सही पीएनआर नंबर की जानकारी देकर पहले बुक करना होगा. इस सुविधा में आपको दो पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे जिसके तहत आप अपनी सुविधानुसार खाने की डिलीवरी से पहले या बाद में पैसे चुका सकते हैं.

फैमिली गुरु : नवरात्रि पर हर सुहागिन के सिंदूर का अचूक उपाय

Navratri 2018: नवरात्रि के दूसरे दिन होती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, छात्रों के लिए बेहद खास है आज का दिन

Tags

Advertisement