नई दिल्ली: बीजेपी की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती दी है. वहीं अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा जवाब दिया है कि वह चाहें तो 15 सेकेंड के बदले एक घंटा लेलें और बताएं कि वह क्या कर सकते हैं. वहीं अब वारिस पठान ने भी नवनीत राणा के बयानों का जवाब दिया है. उन्होंने जमकर नवनीत राणा पर हमला बोला है.
दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा था कि मैं कहता हूं कि सिर्फ 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा ली गई, तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चल पाएगा. हालांकि नवनीत राणा ने यह बयान हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था.
वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को चैलेंज कर दिया है. नवनीत राणा की चुनौती पर असदूद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने गुरुवार को कहा है कि उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय ले ले और दिखाए की वह क्या कर सकते हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या कर लेंगे आप? एक लाख जैसा हाल करेंगे या फिर वैसा करेंगे जैसा मुख्तार के साथ किया गया. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आप में थोड़ी भी इंसानियत बची हुई है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. वहीं अगर कोई इसके लिए खुली अपील करना चा रहा है तो करे. पीएम से लेकर आरएसएस तक आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोकने के लिए जा रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां पर आना है, हम वहां पहुंच जाएंगे.
दरअसल, हैदराबाद में भाजपा कैंडिडेट माधवी लता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था कि छोटा बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो, तो हम दिखाएंगे. मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट के लिए पुलिस को हटाने के लिए बोल रहे हो ना, हम बोल रहे हैं कि अगर 15 सेकंड भी पुलिस हटी न तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चल पाएगा. नवनीत राणा ने इस दिए गए बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में बयान दिया था कि अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे.
बता दें कि पिछले हफ्ते नवनीत राणा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जो लोग ‘जय श्री राम’नहीं कहना बोलना चाहते है वे पाकिस्तान रवाना हो सकते हैं. महाराष्ट्र के अमरावती से निवर्तमान निर्दलीय सांसद राणा ने कथित तौर पर रविवार को गुजरात में बोलते हुए यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जो लोग जय श्री राम नहीं बोलना चाहते वे पाकिस्तान की तरफ जा सकते हैं. ये हिंदुस्तान है. यदि आप हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं, तो आपको जय श्री राम बोलना ही होगा.’ बता दें कि 2014 में नवनीत राणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनको चुनाव में हार मिली. वहीं फिर उन्होंने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. इस बार उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है और वो अमरावती सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: छात्रा का करवाया जबरन धर्म परिवर्तन, फिर दिया हत्या को अंजाम, कहानी पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह….
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, रेड पड़ी तो हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी कहानी यहां…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…