नई दिल्ली; महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की आज बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नवनीत राणा को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। यह बैठक दोपहर 12:00 बजे संसद भवन एनेक्सी में होगी। जानकारी के मुताबिक सांसद नवनीत राणा मुंबई में हुई अपनी गिरफ्तारी और उनके साथ थाने में हुई बदसलूकी को लेकर अपना पक्ष रखेंगी। उन्होंने 25 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय को एक पत्र लिखकर इस बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
लोकसभा के सांसद होने के नाते नवनीत राणा की शिकायत को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था। झारखंड में चतरा से बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह 15 सदस्य समिति के अध्यक्ष हैं।
आपको ज्ञात हो कि पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। करीब 11 दिन जेल में रहने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा किया था। इतना ही नहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में नवनीत राणा के घर पर प्रदर्शन कर उन्हें उनके घर से निकलने नहीं दिया था। अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए उसके बाद खार पुलिस स्टेशन में बदसलूकी के आरोप लगाते हुए नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष और लोकसभा सचिवालय को एक पत्र लिखा था।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…