Punjab Election result चंडीगढ़, Punjab Election result पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की इच्छा के अनुसार में आज इस्तीफा दे रहा हूँ. वहीँ प्रदेश […]
चंडीगढ़, Punjab Election result पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की इच्छा के अनुसार में आज इस्तीफा दे रहा हूँ. वहीँ प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के बाद अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत औजला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोंग्रस को जो हार मिली है, उसकी वजह नवजोत सिंह सिद्धू है. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू को ‘अन-गाइडेड’ मिसाइल भी बताया था।
As desired by the Congress President I have sent my resignation … pic.twitter.com/Xq2Ne1SyjJ
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 16, 2022
वहीँ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि मुझे पंजाब में झटके की उम्मीद पहले से ही थी, लेकिन गोवा और उत्तराखंड में मिली हार पार्टी के लिए चिंताजनक और सोचने वाली बात है. हालाँकि सिंघवी ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने चुनौतियों का सामना किया, और डटकर मैदान में चुनाव लड़ा. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी आलाकमान को हर चीज को अपने ऊपर लेने के लिए तैयार रहना होगा और एक नए सिरे से पार्टी को जमीनी स्तर से उठाना होगा।
कांग्रेस ने उन सभी बातो का खंडन किया जिसमें यह कहा गया था कि गांधी परिवार के सदस्य सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा देंगे। हालाँकि कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में सोनिया ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि उनपर सभी को पूर्ण रूप से विश्वास है.