नई दिल्लीः पुलवामा हमले को लेकर विवादित और पाक समर्थित बयान देने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पंजाब समेत अन्य जगहों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को पंजाब विधानसभा में अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा बजट पेश करने के दौरान जहां विपक्षी अकाली नेताओं ने सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की और बांह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया, वहीं पंजाब विधानसभा के बाहर अकाली दल के समर्थकों ने सिद्धू का पुतला फूंका. पंजाब की कांग्रेस सरकार में टूरिजम मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू् का प्रदेशभर में विरोध हो रहा है. सोमवार को सिद्धू के बयान को लेकर पंजाब विधानसभा में काफी हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने सिद्धू को मंत्री पद से हटाने की मांग की.
भारी हंगामे के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को अपने बयान पर सफाई दी और बीजेपी पर जानबूझकर इस मामले को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 1999 के दौरान कंधार विमान अपहरण के बाद किसकी सरकार ने आतंकवादियों की रिहाई की और कौन इसके लिए दोषी है. सिद्धू ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है. इन सबमें बेगुनाह सैनिकों की जान क्यों जाए. सिद्धू ने फिर वही सवाल दोहराया कि क्यों नहीं इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकलता है.
मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि यह आतंकी हमला कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं लेकिन आप इसके लिए पूरे देश और किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. जिन्होंने ऐसा किया है उन दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
सिद्धू के इस बयान की काफी आलोचना हुई और इसे पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति वाला बयान बताया गया. सिद्धू के इस बयान की न सिर्फ राजनीतिक, बल्कि लगभग हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों ने आलोचना की. एक्टर अनुपम खेर ने भी सिद्धू की कड़ी आलोचना की.
नवजोत सिंह सिद्धू को अपने विवादित बयान का काफी खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्हें मशहूर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से बाहर निकाल दिया गया. इस शो में सिद्धू बतौर जज मौजूद रहते थे, लेकिन अब उनकी जगह इस कॉमेडी शो में अर्चना पूरण सिंह बतौर जज नजर आएंगी.
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…