Navjot Singh Sidhu Punjab Assembly: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पंजाब में सदन से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस नेता पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित बयानबाजी का आरोप है. सोमवार को अकाली दल के विधायकों ने पंजाब विधानसभा में अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा बजट पेश करने के दौरान सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं विधानसभा के बाहर अकाली समर्थकों ने सिद्धू के पुतले फूंके.
नई दिल्लीः पुलवामा हमले को लेकर विवादित और पाक समर्थित बयान देने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पंजाब समेत अन्य जगहों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को पंजाब विधानसभा में अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा बजट पेश करने के दौरान जहां विपक्षी अकाली नेताओं ने सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की और बांह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया, वहीं पंजाब विधानसभा के बाहर अकाली दल के समर्थकों ने सिद्धू का पुतला फूंका. पंजाब की कांग्रेस सरकार में टूरिजम मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू् का प्रदेशभर में विरोध हो रहा है. सोमवार को सिद्धू के बयान को लेकर पंजाब विधानसभा में काफी हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने सिद्धू को मंत्री पद से हटाने की मांग की.
भारी हंगामे के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को अपने बयान पर सफाई दी और बीजेपी पर जानबूझकर इस मामले को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 1999 के दौरान कंधार विमान अपहरण के बाद किसकी सरकार ने आतंकवादियों की रिहाई की और कौन इसके लिए दोषी है. सिद्धू ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है. इन सबमें बेगुनाह सैनिकों की जान क्यों जाए. सिद्धू ने फिर वही सवाल दोहराया कि क्यों नहीं इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकलता है.
मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि यह आतंकी हमला कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं लेकिन आप इसके लिए पूरे देश और किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. जिन्होंने ऐसा किया है उन दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
सिद्धू के इस बयान की काफी आलोचना हुई और इसे पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति वाला बयान बताया गया. सिद्धू के इस बयान की न सिर्फ राजनीतिक, बल्कि लगभग हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों ने आलोचना की. एक्टर अनुपम खेर ने भी सिद्धू की कड़ी आलोचना की.
नवजोत सिंह सिद्धू को अपने विवादित बयान का काफी खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्हें मशहूर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से बाहर निकाल दिया गया. इस शो में सिद्धू बतौर जज मौजूद रहते थे, लेकिन अब उनकी जगह इस कॉमेडी शो में अर्चना पूरण सिंह बतौर जज नजर आएंगी.
Congress leader Navjot Singh Sidhu: I want to ask who released those involved in 1999 Kandahar incident? Who's responsibility is it? Our fight is against them. Why should a soldier die? Why can't there be a permanent solution? pic.twitter.com/XTgNvr6sdw
— ANI (@ANI) February 18, 2019
Parkash Singh Badal, Shiromani Akali Dal in Chandigarh : Navjot Singh Sidhu should be suspended from the Congress party for his comments on Pakistan. In fact, a case should be registered against those who make anti-national statements. pic.twitter.com/Nn9Eh9fMxg
— ANI (@ANI) February 18, 2019