पंजाब. पाकिस्तान ने 28 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्धाटन किया. इस उद्धाटन समारोह के लिए भारत से भी मंत्रियों को बुलाया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी इस समारोह के लिए आमंत्रण मिला लेकिन दोनों ने ही इस न्यौते को मना कर दिया. हालांकि दो केंद्रिय मंत्रियों समेत पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस समारोह का हिस्सा बने. नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं.
लगभग सभी ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें वहां जाने के लिए साफतौर पर मना किया था. वहां पिछली बार जाकर पाकिस्तान के सुरक्षा प्रमुख के गले लगने पर भी उनकी निंदा की गई. इससे पहले सिद्धू प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी गए थे. तब उन्होंने पाक सुरक्षा प्रमुख को गले लगाया था. इस समारोह के बाद पाकिस्तान से कई फोटो वायरल हुई.
हाल ही में सिद्धू की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. ये फोटो सिद्धू ने खलिस्तान के समर्थक आंतकी गोपाल चावला के साथ खिंचवाई. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सिद्धू निशाने पर आ गए हैं. अकाली दल ने पंजाब सरकार से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. दिल्ली अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये फोटो सोशल मीडिया पर डाली और लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया क्योंकि पाक भारत विरोधी और पंजाब विरोधी काम करता है, लेकिन उनके अपने मंत्री नवजोत सिंह सिंद्धू उनकी मर्जी के बिना गए और भारत विरोधी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी गोपाल चावला के साथ फोटो खिंचवाई. क्या कैप्टन साहब अपने गैर जिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?’ मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में राहुल गांधी से मांग की है की वो माफी मांगे या सिद्धू को बर्खास्त करें.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…