Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Navjot Singh Sidhu Pakistan Visit: पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू ने खलिस्तानी आतंकी संग खिंचवाई फोटो, अकाली दल बोला-बर्खास्त करो

Navjot Singh Sidhu Pakistan Visit: पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू ने खलिस्तानी आतंकी संग खिंचवाई फोटो, अकाली दल बोला-बर्खास्त करो

Navjot Singh Sidhu Pakistan Visit: करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है. उन्होंने खलिस्तानी आतंकी के साथ फोटो खइंचवाई है. इस फोटो के वायरल होते ही अकाली दल ने पंजाब सरकार ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठाई और राहुल गांधी से माफी की भी मांग की है.

Advertisement
Navjot Singh Sidhu
  • November 29, 2018 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पंजाब. पाकिस्तान ने 28 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्धाटन किया. इस उद्धाटन समारोह के लिए भारत से भी मंत्रियों को बुलाया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी इस समारोह के लिए आमंत्रण मिला लेकिन दोनों ने ही इस न्यौते को मना कर दिया. हालांकि दो केंद्रिय मंत्रियों समेत पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस समारोह का हिस्सा बने. नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं.

लगभग सभी ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें वहां जाने के लिए साफतौर पर मना किया था. वहां पिछली बार जाकर पाकिस्तान के सुरक्षा प्रमुख के गले लगने पर भी उनकी निंदा की गई. इससे पहले सिद्धू प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी गए थे. तब उन्होंने पाक सुरक्षा प्रमुख को गले लगाया था. इस समारोह के बाद पाकिस्तान से कई फोटो वायरल हुई.

हाल ही में सिद्धू की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. ये फोटो सिद्धू ने खलिस्तान के समर्थक आंतकी गोपाल चावला के साथ खिंचवाई. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सिद्धू निशाने पर आ गए हैं. अकाली दल ने पंजाब सरकार से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. दिल्ली अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये फोटो सोशल मीडिया पर डाली और लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया क्योंकि पाक भारत विरोधी और पंजाब विरोधी काम करता है, लेकिन उनके अपने मंत्री नवजोत सिंह सिंद्धू उनकी मर्जी के बिना गए और भारत विरोधी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी गोपाल चावला के साथ फोटो खिंचवाई. क्या कैप्टन साहब अपने गैर जिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?’ मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में राहुल गांधी से मांग की है की वो माफी मांगे या सिद्धू को बर्खास्त करें.

Imran Khan Navjot Singh Sidhu Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के दौरान बोले इमरान खान- नवजोत सिंह सिद्धू इतने पॉपुलर हैं कि पाकिस्तान से भी चुनाव जीत जाएं

Navjot Singh Sidhu Kartarpur Corridor Pakistan: करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा?

Tags

Advertisement