बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवानों शहिद हुए. इस जघन्य हमले को लेकर पूरे देश व बॉलीवुड ने कड़ी निंदा की. पुलवामा टेरर अटैक की घटना पर पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से हंगामा मच गया है. उनके विवादास्पद बयान के बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्ध को कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करें.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में जज की कुर्सी पर विराजमान होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शो को बॉयकॉट करने की अपील की. बता दें पुलवामा आतंकवादी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि यह हमला कायरता भरा है जिसकी सजा जरूर अपराधियों को मिलनी चाहिए लेकिन आप इस हमले का दोष किसी एक व्यक्ति और एक देश को नहीं दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा को कतई बर्दाश नहीं किया जाना चाहिए.
सोशल मीडिया पर इस बयान के चलते बॉयकॉट कपिल शर्मा शो का हैशटैग ट्रेंड करन लगा. कुछ यूजर ने नवजोत सिंह सिद्धू को इस बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा तो कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें शो से हटाने की मांग की. गौरतलब है कि 14 फरवरी को जहां पूरा देश वेलेंटाइन डे मना रहा था उस समय कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवान से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हुए. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति समेत सभी दिग्गजों ने इस हमले की निंदा की.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…