Navjot Singh Sidhu on Pulwama Attack: 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले पर पंजाब व कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादास्पद बयान दिया. जिसके चलते ट्विटर पर अन्य सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की अपील की गई.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवानों शहिद हुए. इस जघन्य हमले को लेकर पूरे देश व बॉलीवुड ने कड़ी निंदा की. पुलवामा टेरर अटैक की घटना पर पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से हंगामा मच गया है. उनके विवादास्पद बयान के बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्ध को कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करें.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में जज की कुर्सी पर विराजमान होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शो को बॉयकॉट करने की अपील की. बता दें पुलवामा आतंकवादी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि यह हमला कायरता भरा है जिसकी सजा जरूर अपराधियों को मिलनी चाहिए लेकिन आप इस हमले का दोष किसी एक व्यक्ति और एक देश को नहीं दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा को कतई बर्दाश नहीं किया जाना चाहिए.
सोशल मीडिया पर इस बयान के चलते बॉयकॉट कपिल शर्मा शो का हैशटैग ट्रेंड करन लगा. कुछ यूजर ने नवजोत सिंह सिद्धू को इस बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा तो कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें शो से हटाने की मांग की. गौरतलब है कि 14 फरवरी को जहां पूरा देश वेलेंटाइन डे मना रहा था उस समय कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवान से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हुए. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति समेत सभी दिग्गजों ने इस हमले की निंदा की.
#NavjotSinghSidhu boycott from #KapilSharmashow @sherryontopp at least don't humiliate India, if u can't support. Please read what China does to Muslims in their country. We don't want same thing but at least our pride cannot be compromised @RajatSharmaLive @ZeeNews@SonyTV
— Correct view (@Shaurya_Leo) February 15, 2019
https://twitter.com/SachinKrIndia/status/1096381171057909762
It is not handful of people. Rather it is u who goes to Pak & do handshaking with Pak general. Day will come & u will be nowhere.
Disgusting #NavjotSinghSidhu— Tanmoy Sinha (@Tanmoy_always) February 15, 2019
#boycottkapilsharmashow aaj ke bd se nhi dekhna h jab tak sardarji h
— rupesh kumar (@rupesh093) February 15, 2019
Dear @SonyTV,
If you still not remove @sherryontopp from the our beloved show #TKSS. We didn't hesitate to boycott the show.
That's All
We won't want this type of people on our fav. show#NavjotSinghSidhu #boycottkapilsharmashow @KapilSharmaK9— Gangesh Pandey🚩 (@gang_eshwar) February 15, 2019
https://twitter.com/AnkitModanwal45/status/1096397278296883200