लाहौर. करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके यार और दिलदार इमरान का शुक्रिया. उन्होंने आगे कहा कि करतारपुर कॉरिडोर शुरू कर भारत सरकार और इमरान खान ने पुण्य का काम किया है.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी शामिल हुए. कार्यक्रम मे नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि दोनों सरकार को महसूस हुआ कि उन्हें आगे आना चाहिए. सिद्धू ने आगे कहा कि उनके पिता हमेशा कहा करते थे कि पंजाब मेल लाहौर तक जाती है. लेकिन उन्हें भरोसा कि अब पंजाब मेल पेशावर और अफगानिस्तान तक जाएगी.
पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के आमंत्रण पर नवजोत सिंह सिद्धू शिलान्यास कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले मंगलवार 27 नवंबर को ही पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गए. वहां नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस फैसले के बाद वे पाकिस्तान सरकार के कर्जदार हैं.
बता दें कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया कि गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के बॉर्डर करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह रास्ता दिल्ली से करतारपुर तक बनाया जाएगा.वहीं पाकिस्तान की ओर से भी बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर खोला जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर के खुलते ही करतार पुर साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करने जाने के लिए भारतीय तीर्थ यात्रियों को आसानी से रास्ता मिल जाएगा.
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…