नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू आज भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर करतारपुर साहिब गुरूद्वारे पहुंचे ( Navjot Singh Siddhu in Pakistan ) , जिस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसमें सिद्धू करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के दर्शन के लिए जाते दिख रहे […]
नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू आज भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर करतारपुर साहिब गुरूद्वारे पहुंचे ( Navjot Singh Siddhu in Pakistan ) , जिस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसमें सिद्धू करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के दर्शन के लिए जाते दिख रहे हैं. सिद्धू के इस बयान पर अब सियासत गर्मा गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू आज भारत पाकिस्तान सीमा पार कर करतारपुर साहिब गुरूद्वारे दर्शन के लिए पहुंचे, पकिस्तान ने फूलों से उनका स्वागत किया गया. करतापुर के सीओ ने सिद्धू को फूलों की माला पहनाई और सिद्धू का अभिवादन करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूँ.’ इस पर शुक्रियादा करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मैं आपका बहुत आभारी हूँ, इमरान खान मेरा बड़ा भाई है. उसने मुझे बहुत प्यार दिया है.’
इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान सेना के प्रमुख से गले मिलने पर विवादों में घिरे गए थे. इसके चलते उन्हें कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. यह साल 2018 की बात है जब सिद्धू पाकिस्तानी प्रधनमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था. साथ ही सिद्धू ने इस दौरान पाकिस्तान जीवे का भी नारा लगाया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूँ, यह बहुत खास क्षण है. खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं. यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूँ. हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे!’