Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab Politics: आम आदमी पार्टी पर बरसे नवजोत सिद्धू, कहा- भगत सिंह से मेल नहीं खाती विचारधारा

Punjab Politics: आम आदमी पार्टी पर बरसे नवजोत सिद्धू, कहा- भगत सिंह से मेल नहीं खाती विचारधारा

Punjab Politics: चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बड़ा सियासी हमला किया है. सिद्धू ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की विचारधारा शहीद ए आजम भगत सिंह से मेल नहीं खाती है। आप कार्यकर्ता भगत सिंह की […]

Advertisement
आम आदमी पार्टी पर बरसे नवजोत सिद्धू, कहा- भगत सिंह से मेल नहीं खाती विचारधारा
  • April 1, 2022 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab Politics:

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बड़ा सियासी हमला किया है. सिद्धू ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की विचारधारा शहीद ए आजम भगत सिंह से मेल नहीं खाती है।

आप कार्यकर्ता भगत सिंह की विचारधारा से कोसो दूर है- सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि बदलाव का मतलब ये नहीं है कि हमेशा प्रगति हो. उन्होंने कहा कि पंजाब में आज बंदूक की नोक पर कार चोरी, छीना झपटी, गुंडागर्दी, हत्याएं हो रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्वार्थी उद्देश्यों को पूरा कर रहे है. ये सब भगत सिंह की विचारधारा से कोसों दूर है, ये उनके बलिदान और निस्वार्थता से मेल नहीं खाती है।

मुख्यमंत्री मान की तारीफ भी की थी

बता दे कि इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने नए बने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में नए युग की शुरूआत हो रही है और भगवंत मान के ऊपर उम्मीदों का पहाड़ है. सिद्धू ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि भगवंत मान पंजाब को पुनरूत्थान के पथ पर अपनी नीतियों से वापस लाएंगे ये उनको उम्मीद है।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह का नाम बहुत जोरों-शोरों से ले रही है. आम आदमी पार्टी से पंजाब के नए मुख्यमंत्री बने भगवंत मान ने अपने पद की शपथ भगत सिंह के पैतृक गांव से ली थी. आप सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर लगाने का भी आदेश जारी किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement