Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha: ‘राज्य के लिए एक बड़ी क्षति” स्वास्थ्य मंत्री नब दास के निधन पर CM नवीन पटनायक

Odisha: ‘राज्य के लिए एक बड़ी क्षति” स्वास्थ्य मंत्री नब दास के निधन पर CM नवीन पटनायक

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम पटनायक ने उनके निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे। उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति […]

Advertisement
  • January 29, 2023 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम पटनायक ने उनके निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे। उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.’

ट्वीट कर जताया शोक

सीएम नवीन पटनायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास के नेता के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। एक जमीनी नेता के रूप में, उन्हें पार्टी की राय के बावजूद सभी लोगों का प्यार और सम्मान प्राप्त है। यह पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार और पार्टी में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।’ अपने अगले ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘उन्होंने लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई नवीन कार्य किए हैं। साथ ही एक नेता के तौर पर उन्होंने बीजू जनता दल को और मजबूत करने में अहम योगदान दिया है. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं और दुख की इस घड़ी में उनकी आत्मा को शांति मिले।’

ASI ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की मृत्यु हो गई है. बता दें, मंत्री नब दास को ASI गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से 2 गोलियां मारी थी. पुलिस विभाग का ASI गोपाल दास है जिसने पांच राउंड में मंत्री पर ताबतड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में नब दास बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई थी. दरअसल रविवार को नब दास एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनपर ये जानलेवा हमला हुआ. हमला करने वाले ASI को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें, झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास यह कार्यक्रम था जहां वर्दीधारी ने अपनी रिवॉल्वर से इस हमले को अंजाम दिया.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी


Advertisement