नई दिल्ली, भाजपा द्वारा विवादित बयान को लेकर सस्पेंड किये जाने पर अब नूपुर शर्मा के बाद नवीन कुमार जिंदल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां नवीन ने अपने इस निलंबन को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में अपने सवाल को लेकर सफाई दी है.
नवीन ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन मेरा सवाल सिर्फ उन मानसिकताओं वालों से था जो कि हमारे देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी का प्रयोग कर नफरत फैलाते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने सिर्फ उन्हीं लोगों से सवाल पूछा था जिसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी धर्म के खिलाफ हैं.’ बता दें, नवीन जिंदल पर कुछ विवादित बयानों को लेकर आरोप लगाए गए थे जिस कारण रविवार को उन्हें और भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार नवीन ने नूपुर शर्मा के कुछ विवादित बयानों का भी समर्थन किया था. इस संबंध में उन्होंने कई ट्वीट्स भी किये थे.
नूपुर ने अब अपने विवादित बयान और भाजपा से सस्पेंड किये जाने के बाद मामले में खेद व्यक्त किया है. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें भाजपा प्रवक्ता लिखती हैं, ‘ मैं पिछले कुछ समय से टीवी डिबेट्स में जा रही थीं जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव का अपमान किया जाता था. मेरे सामने लगातार यह कहा जा रहा था कि यह शिवलिंग नहीं बल्कि फुवारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत से शिवलिंग पाए जाते हैं. जाओ जाकर पूजा कर लो. मैं यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने इस संबंध में भावनाओं में बहकर कुछ भी कह दिया. मेरे शब्दों से अगर किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ.
कानपुर हिंसा को भड़काने वाला बयान देने वाली भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा अब पार्टी से निलंबित कर दी गई हैं. प्रवक्ता पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप था. जहां पहले उनके इस बयान पर भाजपा ने सफाई दी थी और फिर बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया. आइये बताते हैं कि पार्टी ने क्या कहकर नूपुर को बाहर का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…