नई दिल्ली। नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद बीजेपी से निकाले गए नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली. जिसके बाद जिंदल ने पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसकी सूचना मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और […]
नई दिल्ली। नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद बीजेपी से निकाले गए नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली. जिसके बाद जिंदल ने पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसकी सूचना मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा गया है.
बता दें कि नवीन जिंदल को मारने की ये धमकी मेल के जरिए दी गई है. पूर्वी बीजेपी नेता ने ट्वीट कर बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको 3 ईमेल आई है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने PCR को जानकारी दे दी है.
कन्हैया लाल की हत्या की घटना का जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कड़ी आलोचना की है. मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ”जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे मजहब के खिलाफ है. घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है
मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. केंद्र उदयपुर में मंगलवार को की गई एक दर्जी की हत्या को आतंकवादी हमला मान रहा है और एक जांच दल भेज दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें