NATO: जल्द नाटो में शामिल होगा स्वीडन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान

नई दिल्ली। नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन में नए सदस्य की एंट्री होने वाली है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि जल्द ही स्वीडन नाटो का मेंबर बनेगा. बता दें कि तुर्किये और हंगरी नाटो में स्वीडन के शामिल होने का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान […]

Advertisement
NATO: जल्द नाटो में शामिल होगा स्वीडन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान

Vaibhav Mishra

  • June 2, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन में नए सदस्य की एंट्री होने वाली है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि जल्द ही स्वीडन नाटो का मेंबर बनेगा. बता दें कि तुर्किये और हंगरी नाटो में स्वीडन के शामिल होने का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान के बाद दोनों देशों पर स्वीडन की सदस्यता को समर्थन देने का दबाव बढ़ेगा.

तुर्किये के राष्ट्रपति से की थी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते दिनों तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान बाइडेन ने एर्दोगन को चुनाव में जीत की बधाई दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बातचीत में एर्दोगन ने अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने की इच्छा दोबारा जाहिर की थी. माना जा रहा है कि अमेरिका स्वीडन को नाटो सदस्य बनाने के लिए तुर्किये से एफ-16 लड़ाकू विमान को लेकर डील कर सकता है.

NATO एकजुट है- राष्ट्रपति बाइडेन

यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्ट एकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि नाटो पहले के दशक की तुलना में ज्यादा एकजुट और ऊर्जावान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वीडन जल्द ही नाटो का सदस्य बनेगा. बाइडेन ने सैन्य गठबंधन में स्वीडन के शामिल होने का विरोध कर तुर्किये की आपत्तियों को दूर करने का भी संकेत दिया.

Advertisement