पुलिस की प्लानिंग पर भारी पड़ रहा देशी जुगाड़, किसानों ने आंसू गैस से बचने के लिए निकाली अनोखी तरकीब

नई दिल्ली। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर(Farmer Protest) सड़क पर हैं। बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्‍ली की ओर कूच कर चुके हैं। कुछ स्थानों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हुई। किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के मद्देनजर देश की राजधानी में सुरक्षा के […]

Advertisement
पुलिस की प्लानिंग पर भारी पड़ रहा देशी जुगाड़, किसानों ने आंसू गैस से बचने के लिए निकाली अनोखी तरकीब

Arpit Shukla

  • February 15, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर(Farmer Protest) सड़क पर हैं। बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्‍ली की ओर कूच कर चुके हैं। कुछ स्थानों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हुई। किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के मद्देनजर देश की राजधानी में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्‍ली से लगती सीमाओं को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है, जिससे प्रदर्शनकारी किसान दिल्‍ली की सीमा के अंदर प्रवेश न कर सकें। इस दौरान पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

किसानों का देशी जुगाड़

पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए किसानों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की जा रही है और आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि पुलिस ड्रोन के जरिए प्रदर्शनकारी किसानों के बीच आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। अब किसानों ने इससे बचने के लिए एक नई तरकीब निकाल ली है।

पुलिस की प्लानिंग पर भारी

किसानों द्वारा कुछ लोगों को गिली बोरियों के साथ भीड़ में खड़ा किया गया है। जैसे ही पुलिस ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ती है, वैसे ही यह लोग गीली बोरी से उस गोले को पकड़ लेते हैं। इसके अलावा कुछ किसान वहां पतंगबाजी भी कर रहे हैं। इस पतंगबाजी का मकसद पुलिस के ड्रोन को नीचे गिराना है।

Advertisement