नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दो जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद पूरे देश के डॉक्टर काफी गुस्से में हैं. पूरे देश में आज पांचवे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. बंगाल में हुई इस घटना ने पूरे देश के डॉक्टरों को एकजुट खड़ा कर दिया है. बंगाल से लेकर दिल्ली तक की स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प पड़ गई हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि कुछ अस्पतालों में सिर्फ ओपीडी सेवाएं ही बंद की गई हैं और इमरजेंसी सेवाए पूरी तरह चालू हैं. इसी बीच राहत की खबर यह है कि दिल्ली के एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है और वापस काम पर लौट आए हैं. एम्स के डॉक्टरों ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को उनकी मांगें पूरी करने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि मांगें पूरी नहीं हुईं को वे अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे.
आपको बता दें कि बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश के सभी डॉक्टर एकजुट नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 11 जून को डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के बाद शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का पूरे देश के डॉक्टरों ने जमकर समर्थन किया.पश्चिम बंगाल में अब तक 300 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल के 175 डॉक्टरों ने सामुहिक इस्तीफा दिया है. वहीं आर जी कर मेडिकल कॉलेज में 95 डॉक्टर इस्तीफा सौंप चुके हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की इस हड़ताल को भाजपा की साजिश बताया. ममता बनर्जी ने डॉक्टरों के जल्द हड़ताल खत्म करने की चेतावनी भी दी थी. जानकारी के अनुसार सीएम ममता बनर्जी आज हिंंसा में घायल हुए डॉक्टर से मुलाकाक करेंगी.
17 जून को होगी देशभर में हड़ताल
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA)और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि देशभर के 19 राज्यों के डॉक्टर्स एक साथ मिलकर 17 जून को देशभर में हड़ताल करेंगे. डॉक्टरों ने सरकार को पत्र लिखकर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय अस्पताल सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है.
दिल्ली के एम्स में डॉक्टरों का सांकेतिक विरोध जारी है. डॉक्टर अस्पताल के अंदरल हेलमेट पहन कर मरीजों को देख रहे हैं.
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकर सुप्रिंटेंडेंट वी के तिवारी ने कहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों ने ओपीडी और वॉर्ड में काम करना बंद कर दिया है. लेकिन इंमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह मल्ही ने कहा है कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर काम पर वापस आ गए हैं, लेकिन डॉक्टर काले बैज, पट्टियां और हेलमेट पहनकर सांकेतिक विरोध जारी रखेंगे. अगर हालत बिगड़े तो 17 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आज पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रखी है.
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…