National War Memorial photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का पहला वॉर मेमोरियल है. इस मेमोरियल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों को इस मेमोरिलयल की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.
नई दिल्ली. National War Memorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इसमें तीनों सेनाओं की 6 मुख्य लड़ाइयों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही इसमें 26 हजार शहीदों के नाम दर्ज है. इससे पहले इसके अंदर की तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने ट्विटल हैंडल पर शेयर की है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह भारत का पहला वॉर मेमोरियल है. फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
बता दें कि भारत के पहले वॉर मेमोरियल में अमर चक्र, वीर चक्र, त्याग चक्र और रक्षा चक्र के साथ शाश्वत लौ हमेशा जलती रहेगी. यह प्रतीत है कि सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. हेक्सागोन आकार में बने इस वॉर मेमोरियल के केंद्र में 15 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ बनाया गया है. साल 1914-19 के बीच हुए पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए 84,000 जवानों की याद में ब्रिटिश शासकों ने इंडिया गेट का निर्माण करवाया था. उसके बाद वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए 3,843 भारतीय जवानों की याद में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी. अब इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति के पास ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का भी निर्माण कराया गया है.
India’s soldiers are India’s pride. The National War Memorial is a fitting tribute to India’s bravehearts.
It took 70 years and PM Modi to make the National War Memorial a reality!
Here are the glimpses of the historic monument. pic.twitter.com/BXUzT5Mvup
— BJP (@BJP4India) February 25, 2019