National Voters Day 2019: आज देशभर में नेशनल वोटर्स डे यानी राषट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वोट देना हर किसी के लिए अहम है क्योंकि इससे देश की सरकार और आगे होने वाले देश के विकास पर असर पड़ता है. वोट देने के इन्हीं जरूरतों को समझाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
नई दिल्ली. हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी यानि की आज नेशनल वोटर्स डे या राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि हर व्यक्ति का वोट देश में होने वाले विकास की नींव रखता है. वोट देना अहम है. लेकिन ये क्यों अहम है इस बारे में बताने के लिए आज के दिन कई तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ये कार्यक्रम सरकार और सामाजिक संस्था आयोजित करती हैं. इन कार्यक्रमों में युवा मतदाताओं को देश की राजनीतिक प्रक्रिया और वोटिंग के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आज देशभर में नौंवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. ये 2011 में मनाना शुरू किया गया था. जानें क्यों 25 जनवरी को ये दिन मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व?