National Voters Day 2019: आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानें क्या है इसका महत्व

National Voters Day 2019: आज देशभर में नेशनल वोटर्स डे यानी राषट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वोट देना हर किसी के लिए अहम है क्योंकि इससे देश की सरकार और आगे होने वाले देश के विकास पर असर पड़ता है. वोट देने के इन्हीं जरूरतों को समझाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

Advertisement
National Voters Day 2019: आज मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानें क्या है इसका महत्व

Aanchal Pandey

  • January 25, 2019 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी यानि की आज नेशनल वोटर्स डे या राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि हर व्यक्ति का वोट देश में होने वाले विकास की नींव रखता है. वोट देना अहम है. लेकिन ये क्यों अहम है इस बारे में बताने के लिए आज के दिन कई तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ये कार्यक्रम सरकार और सामाजिक संस्था आयोजित करती हैं. इन कार्यक्रमों में युवा मतदाताओं को देश की राजनीतिक प्रक्रिया और वोटिंग के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आज देशभर में नौंवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. ये 2011 में मनाना शुरू किया गया था. जानें क्यों 25 जनवरी को ये दिन मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व?

  1. 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था. भारत में चुनाव कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन हुआ. 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था. इसी दिन को चिन्हित करने के लिए 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
  2. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य है कि मतदान के लिए अधिक से अधिक लोग सामने आएं. मतदाता अपने मताधिकार के लिए जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव के समय अपना मत दें, चाहे फिर वो किसी गांव के हों या शहर के. कहा जाता है कि इस दिन देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की शपथ ली जाती है.
  3. ये दिन देश के मतदाताओं को उनके मताधिकार की याद दिलाने और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए है. इस दिन आयोजित कार्यक्रमों में बताया जाता है कि लोगों को राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.
  4. भारत में मतदान की अहमियत बताते हुए युवाओं को जागरूक किया जाता है क्योंकि लगभग 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और इनके वोट से देश की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं. 18 साल की उम्र वाले युवाओं को मत का अधिकार है. उनके योगदान से देश के विकास में फायदा होगा जिसका असर उन्हीं के आने वाले जीवन पर पड़ेगा.

Election Commission on Ballot Paper: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बोले- बैलेट पेपर नहीं ईवीएम से ही होंगे चुनाव

Syed Shuja EVM Case: जानिए कौन हैं EVM हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा जिन्हें गिरिराज सिंह ने बताया पाकिस्तानी एजेंट

Tags

Advertisement