September 19, 2024
  • होम
  • National Unity Day: सरदार पटेल की 148वीं जयंती आज, केवड़िया में पीएम मोदी ने लौह पुरुष को किया नमन

National Unity Day: सरदार पटेल की 148वीं जयंती आज, केवड़िया में पीएम मोदी ने लौह पुरुष को किया नमन

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 31, 2023, 9:02 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की है। इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई और सुरक्षा दलों का अभिवादन भी स्वीकार किया। बता दें कि लौह पुरुष सरदार पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पीएम के सामने परेड का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल

पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखे जिसमें बीएसएफ और राज्य पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल होंगी। बता दें कि परेड के मुख्‍य आकर्षणों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिला बाइकर्स डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, विशेष एनसीसी शो, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, स्कूल बैंड प्रदर्शन, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्‍य का प्रदर्शन आदि शामिल हैं।

कई परियोजनाओं का उद्घाटन

केवड़िया में पीएम मोदी 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बता दें कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, कमलम् पार्क,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग, 210 ई-साइकिलें और कई गोल्फ कार्ट, नर्मदा आरती लाइव के लिए परियोजना, 30 नई ई-बसें, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क तथा गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ से जुड़ी परियोजनाएं आदि शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी केवड़िया में ट्रॉमा सेंटर और एक सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन