Advertisement

सरदार पटेल की जयंती पर आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे केवड़िया पहुंचेंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि वहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन होगा। पीएम मोदी केवड़िया […]

Advertisement
सरदार पटेल की जयंती पर आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
  • October 31, 2023 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे केवड़िया पहुंचेंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि वहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन होगा। पीएम मोदी केवड़िया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में होंगे शामिल

पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें बीएसएफ और राज्य पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल होंगी। बता दें कि परेड के मुख्‍य आकर्षणों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिला बाइकर्स डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, विशेष एनसीसी शो, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, स्कूल बैंड प्रदर्शन, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्‍य का प्रदर्शन आदि शामिल हैं।

कई परियोजनाओं का उद्घाटन

केवड़िया में पीएम मोदी 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बता दें कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, कमलम् पार्क,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग, 210 ई-साइकिलें और कई गोल्फ कार्ट, नर्मदा आरती लाइव के लिए परियोजना, 30 नई ई-बसें, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क तथा गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ से जुड़ी परियोजनाएं आदि शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी केवड़िया में ट्रॉमा सेंटर और एक सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे।

Advertisement