नई दिल्ली. Olympian neeraj chopra प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में नीरज चोपड़ा छोटे बच्चो को ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. प्रधानम्नत्री ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस […]
नई दिल्ली. Olympian neeraj chopra प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में नीरज चोपड़ा छोटे बच्चो को ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. प्रधानम्नत्री ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस वीडियो में नीरज चोपड़ा छोटे बच्चो को प्रशिक्षण और फिटनेस के प्रति जागरूक करते हुए नजर आए, जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की हैं.
Today's Champion trains the future ones 😍@Neeraj_chopra1 at @sanskardham_In Ahmedabad. #NeerajChopra #NeerajChopraatSSA #MeettheChampions@PMOIndia @ianuragthakur @FitIndiaOff @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/DMVyeOZ1qF
— SANSKARDHAM (@sanskardham_In) December 4, 2021
नीरज चोपड़ा के छोटे बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षण देने वाली संस्कारधाम की तसवीरें शेयर करते हुए इसे ग्रेट मोमेंट बताया. ये स्वाभाविक सी बात है कि पीएम टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भविष्य के चैंपियनों संग देख गदगद हो गए. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने बच्चों को ट्रेनिंग देते वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर इसे Great Moment बताया है. बता दें कि नीरज चोपड़ा अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल पहुंचे थे और वहां उन्होंने फिटनेस, खेल और संतुलित आहार पर शुरू मिशन में शिरकत की इसके साथ ही कई छोटे बच्चों और युवाओं को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण देते हुए नज़र आए.