Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्किल इंडिया ने शुरू किया नया अभियान- फर्क दिख रहा है, ये है इसका मकसद

स्किल इंडिया ने शुरू किया नया अभियान- फर्क दिख रहा है, ये है इसका मकसद

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तत्वाधान में बुधवार को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट 'कौशल भारत' के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'फर्क दिख रहा है' अभियान की शुरूआत की गई. इसका मकसद 'स्किल इंडिया' के तहत आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITIs) के बारे में जनता को जागरूक करना है.

Advertisement
Skill India Program
  • August 8, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘स्किल इंडिया’ प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिशें कर रही है. इसी के तहत मंत्रालय की ओर से बुधवार को ‘फर्क दिख रहा है’ अभियान की शुरूआत की गई. इस पहल का लक्ष्य ‘कौशल भारत’ के तहत की जा रही विभिन्न नए कार्यक्रमों की शुरूआत के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है. इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITIs) के तहत चलाए जा रहे कई कार्यक्रम शामिल हैं.

15 जुलाई, 2015 को ‘कौशल भारत’ मिशन की शुरूआत की गई थी. इसके बाद से अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग इसका लाभ ले चुके हैं और आज वह लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं. ‘फर्क दिख रहा है’ अभियान में तीन फिल्मों की एक सीरीज रखी गई है. कैंपेन लॉन्च से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सक्षम नेतृत्व के तहत ‘कौशल भारत’ कार्यक्रम निरंतर प्रगति के पथ पर है. हर साल एक करोड़ से ज्यादा युवा ‘कौशल भारत’ कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं.

राजेश अग्रवाल ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम भारत को ‘मानव संसाधन पूंजी’ के रूप में बदलने की लगातार कोशिशें कर रहा है. पिछले तीन वर्षों में विभिन्न कौशल विकास पहल और नीति संचालित त्वरक ने भारतीय युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने और प्रौद्योगिकी के नए दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नौकरी आदि के क्षेत्र में प्रासंगिक रहने में मदद की है, जो आज की जरूरत है. इस अभियान के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को अपनी पसंद के कौशल को हासिल करने और ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित करना है.

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान, खेलों के लिए स्कूली सिलेबस में 50 फीसदी की कटौती

Tags

Advertisement