National Monetisation Pipleline Programme : निर्मला सीतामरण आज पेश करेंगी 6 लाख करोड़ रुपये का राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम

National Monetisation Pipleline Programme : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम (NMPP) पेश करने वाली हैं। फिलहाल सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार इस प्रोग्राम के जरिए सरकारी कंपनियों में विनिवेश के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फंड कर सकेगी।

Advertisement
National Monetisation Pipleline Programme : निर्मला सीतामरण आज पेश करेंगी 6 लाख करोड़ रुपये का राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम

Aanchal Pandey

  • August 23, 2021 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम (NMPP) पेश करने वाली हैं। फिलहाल सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार इस प्रोग्राम के जरिए सरकारी कंपनियों में विनिवेश के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फंड कर सकेगी। कहा जाता है कि इस कार्यक्रम की मदद से सरकार की योजना रुपये जुटाने की है। अब, इस कार्यक्रम को संपत्ति मुद्रीकरण के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं अगर वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो केंद्र सरकार इस कार्यक्रम की मदद से विनिवेश को किसी कार्यक्रम की स्पष्ट तस्वीर दे सकती है.

इसकी औपचारिक घोषणा आज शाम करीब पांच बजे की जानी है। आप जानते ही होंगे कि इस साल जब बजट पेश किया गया था तो उसकी घोषणा की गई थी. कथित तौर पर एक डैशबोर्ड सिस्टम होगा जो इंगित करेगा कि किस क्षेत्र में संपत्ति का मुद्रीकरण किया जाना है और यह कितना पैसा लाएगा। कुछ सूत्रों ने कहा, सरकार संपत्ति मुद्रीकरण से 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है और राजमार्ग क्षेत्र और रेलवे से सबसे ज्यादा मुद्रीकरण की उम्मीद है।

2021-22 के बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि “संपत्ति मुद्रीकरण को नए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण वित्तपोषण विकल्प के रूप में वर्णित किया गया था। सरकार संपत्तियों के मुद्रीकरण को न केवल धन के साधन के रूप में देख रही है बल्कि यह भी है बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के रखरखाव और विस्तार के लिए एक बेहतर रणनीति के रूप में।”

China: एक रिपोर्ट में दावा- चीन के परमाणु परीक्षण से पैदा हुए रेडिएशन से तकरीबन 2 लाख लोग मारे गए

Corona Alert: नीति आयोग की चेतावनी- सितंबर से रोजाना 4 लाख केस आने की आशंका, 2 लाख से ज्यादा आईसीयू बेड की तैयारी रखने को कहा

Tags

Advertisement