खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में NIA, हरविंदर सिंह और लखबीर सिंह समेत 5 पर इनाम घोषित

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई बढ़ा दी है। बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी नेलखबीर सिंह संधू उर्फ ‘लांडा’ और हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ सहित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच सदस्यों की सूचना देने वाले को नकद इनाम की घोषणा की। बता दें कि जांच एजेंसी ने लांडा और रिंदा के लिए 10 लाख रुपये का इनाम रखा है। साथ ही परमिंदर सिंह खैरा उर्फ ‘पट्टू’, यादविंदर सिंह उर्फ ‘यद्दा’ और सतनाम सिंह उर्फ ‘सतबीर सिंह’ पर भी पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा है।

जांच एजेंसी ने क्या कहा?

NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये पांच आतंकवादी भारत की सांप्रदायिक सद्भाव व शांति को बिगाड़ने और पंजाब में आतंक फैलाने के उद्देश्य से BKI की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर दर्ज मामले में वांछित हैं। उन्होंने बताया कि मामला इस साल की शुरुआत में दर्ज किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि वांछित आतंकवादियों पर पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करके और व्यापारियों व अन्य कई प्रमुख व्यक्तियों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के जरिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन BKI के लिए धन जुटाने के साथ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।

रिंदा रह रहा है पाकिस्तान में

बता दें कि रिंदा मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है और आतंकवादी सूची में शामिल है। आपको बता दें कि वह बीकेआई का सदस्य है। रिंदा इस समय पाकिस्तान में रह रहा है। वहीं, लांडा, खैरा, यादविंदर और सतनाम पंजाब के निवासी हैं।

गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के लिए 54 लोगों की सूची जारी

जांच एजेंसी एनआईए ने देश में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए पिछले साल दर्ज किए गए दो मामलों की जांच में वांछित 54 व्यक्तियों की तस्वीरों के साथ दो सूची सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि एक सूची में 43 व्यक्तियों और दूसरे में 11 व्यक्तियों का नाम शामिल है। आपको बता दें कि इस सूची में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल और अनमोल बिश्नोई सहित कई गैंगस्टर का नाम शामिल है।

Tags

HARWINDER SINGH SANDHUKhalistanLakhbir Singh SandhuLakhbir Singh Sandhu LandaNIANIA crackdown on Khalistani terroristsrewards on Harwinder Singh Sandhu Rinda
विज्ञापन