नई दिल्ली: भारत में हर दिन कई किलोमीटर रोड का निर्माण किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश के सभी हाईवे को आधुनिक , अच्छा और यात्रियों के लिए सुगम बनाने का भरपूर प्रयास कर रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद समय-समय पर देश में चल रहे अलग -अलग नेशनल […]
नई दिल्ली: भारत में हर दिन कई किलोमीटर रोड का निर्माण किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश के सभी हाईवे को आधुनिक , अच्छा और यात्रियों के लिए सुगम बनाने का भरपूर प्रयास कर रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद समय-समय पर देश में चल रहे अलग -अलग नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का ज़ायज़ा लेते रहते है. इस बीच मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया. दरअसल, NHAI ने 5 दिनों से भी कम समय में NH-53 राजमार्ग पर एक ही लेन में 75 किलोमीटर लगातार सड़क निर्माण करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
#ConnectingIndia with Prosperity!
Celebrating the rich legacy of our nation with #AzadiKaAmrutMahotsav, under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi Ji @NHAI_Official successfully completed a Guinness World Record (@GWR)… pic.twitter.com/DFGGzfp7Pk
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 7, 2022
ये रिकॉर्ड महाराष्ट् में अमरावती और अकोला के बीच का मार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की. उन्होएँ अपने ट्वीट में हाईवे की एक तस्वीर और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी पोस्ट किया. इसके साथ ही एक वीडियो संदेश जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा कि पूरे देश के लिए यह गर्व का क्षण है. उ. इस उपलब्धि पर कंसल्टेंट्स एंड कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने बधाई दी.
महाराष्ट् में अमरावती और अकोला राजमार्ग का निर्माण शनिवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ और मंगलवार को पूरा हुआ. ये NH कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस काम में लगभग 800 कर्मचारी और 700 मजदूर लगे हुए थे.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस