नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी। ईडी ने मंगलवार को उनसे दो दौर में कुल 6 घंटे पूछताछ की। जिस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष से जांच एजेंसी ने 55 सवाल पूछे थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार यानि कल कांग्रेस अध्यक्ष से 55 सवाल पूछे थे। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर सवाल वहीं थे जो इससे पहले पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से भी पूछे गए थे। ईडी दोनों के जवाबों का मिलान करके ये पता लगाना चाहती है कि दोनों के बयानों में कोई विरोधाभास तो नहीं है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची। सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पिछली बार की तरह राहुल अपनी मां को छोड़कर तुरंत वापस आ गए और प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय में रूकी रही। प्रवर्तन निदेशलाय का कहना है कि प्रियंका अपनी मां को जरूरत पड़ने पर दवाएं देने के लिए दूसरे कमरे में रूकी थी।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कल देशभर में विरोध-प्रर्दशन किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई राज्यों में पार्टी ने इस पूछताछ के खिलाफ अपना विरोध जताया। दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के 50 से अधिक सांसदों को ईडी ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…