नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए 21 जुलाई को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है. इडी के समन के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी ने विरोध करने का ऐलान किया है. ये विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ 21 जुलाई को होने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी इडी ने 30 घंटों से ज्यादा पुछताछ की थी. यहां उनसे ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कई अलग-अलग सवाल पूछे गए थे. उस दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रधर्शन किया था।
बता दें कि बुधवार को पार्टी की ओर से काफी अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इस मामले पर चर्चा की गई. वहीं आज यानी गुरुवार को भी एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी सचिव, प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा और संगठन के कार्यक्रम पर चर्चा होगी. बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे और इस दौरान विरोध यात्रा और जनता तक पहुंचने के अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी. गौरतलब की है कि 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस सांसद सदन के अंदर भी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शेरनी हैं. वह इन चीजों से नहीं डरती हैं. इस तरह की चीजें वो कई बार देख चुकी हैं. वह ईडी के दफ्तर जाएंगी और इस सरकार का सामना करेंगी.
दरअसल, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तबीयत खराब होने की वजह से पहले पूछताछ के लिए ईडी (ED) के कार्यालय नहीं जा सकी थीं, उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए समन (Summon) भेजा गया था, लेकिन उस समय सोनिया गांधी कोरोना (Corona) संक्रमित थीं और अस्पताल में भर्ती थीं. ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान इस पूरे मामले में दर्ज करना चाहती है. पिछले महीने राहुल गांधी से कई बार ईडी ने पूछताछ की थी.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…