नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुकी है। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दफ्तर पहुंची हुई है। प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनकी सेहत के बारे में पूछा और पूछताछ से जुड़ी जरूरी बातों को बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। संसद से लेकर सड़क तक पार्टी विरोध कर रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। वो ये सब कार्रवाई हमे चुप कराने के लिए कर रही है। आज देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। बीजपी विपक्ष मुक्त भारत चाहती है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में पूछताछ करने वाला है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी आज राजधानी दिल्ली में सत्याग्रह करने वाली है। पूछताछ के विरोध में पार्टी देशभर में प्रदर्शन भी करने वाली है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये कांग्रेस का सत्याग्रह नहीं बल्कि देश के कानून के खिलाफ दुराग्रह है।
रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की ED के द्वारा पूछताछ होने वाली है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की ये सत्याग्रह नहीं बल्कि देश और देश के कानून के खिलाफ ये दुराग्रह है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं और वे दोनों जमानत पर हैं। उन पर धोखाधड़ी का आरोप है। वे हाईकोर्ट गए वहां याचिका खारिज हुई, वे सुप्रीम कोर्ट गए वहां भी याचिका खारिज हुई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…