नेशनल हेराल्ड केस: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चौथे दौर की पूछताछ करेगी। इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल से ईडी तीन दिन पहले ही पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने इस पूछताछ को बदले की राजनीति करार देते हुए आज देश भर […]
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चौथे दौर की पूछताछ करेगी। इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल से ईडी तीन दिन पहले ही पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने इस पूछताछ को बदले की राजनीति करार देते हुए आज देश भर में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेता शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय 13 से 15 जून तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने 17 जून को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार तक के लिए पूछताछ से छूट दे दी थी और जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था।
राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की राजनीति के तहत राहुल गांधी को निशाना बना रही है। इस प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि आज शाम को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और प्रवर्तन निदेशालय की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के मामले को राष्ट्रपति के संज्ञान में लाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें